कॉलेज के भीतर छात्रा को लातों से मारता रहा ये छात्रनेता, घटना का वीडियो हुआ वायरल
पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज से हैरत में डालने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स एक छात्रा को लात से मारता हुआ दिख रहा है। अंग्रेजी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक इस वीडियो में दिख रहा शख्स छात्र नेता है और वह राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि चार से पांच लोग एक कमरे में है। दरवाजे पर एक लड़की है और एक शख्स अपने पैरों से लड़की को मार रहा है। कमरे में खड़े लोगों में से कोई भी इस छात्र को रोकने की हिम्मत नहीं करता है। यह लड़का कॉलेज का महासचिव है और टीएमसी छात्र परिषद से ताल्लुक रखता है। आगे वीडियो में दिखता है कि यह लड़का लड़की को सरेआम थप्पड़ मार रहा है। इस दौरान वहां मौजूद एक लड़के की पिटाई यह शख्स करता है। बाद में आरोपी छात्र नेता लड़की को धक्के मारकर कॉलेज से बाहर कर देता है।
There is Jungle-Raj in West Bengal, says Rahul Sinha, BJP pic.twitter.com/pIevAFXlZw
— TIMES NOW (@TimesNow) January 18, 2018
पश्चिम बंगाल के बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राज्य में जंगल राज है और कोई भी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं करता है। राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस के सारे पावर राजनीतिक रूप से जब्त कर लिये गये हैं। राहुल सिन्हा ने कहा कि जब कोई भी अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने जाता है तो पुलिस इस मामले में जांच करने को तैयार नहीं होती है। राहुल सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच आतंक का माहौल है और यहां पर वही हो रहा है जो कभी लेफ्ट शासन के जमाने में होता था। उन्होंने जानकारी दी कि इस घटना के गुजरे डेढ़ महीने गुजर चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। वामपंथी नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है।