PHOTOS: आतंकियों से निहत्थे भिड़ने वाले सूबेदार को बेटे ने सैल्यूट के साथ दी आखिरी विदाई

सूबेदार मदन लाल चौधरी ने निहत्थे ही आतंकवादियों का मुकाबला किया, अपने सीने में गोलियां खाईं लेकिन यह सुनिश्चित किया कि हमलावर उनके परिवार को कोई ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए। मदन लाल चौधरी (50) आतंकवादियों की ए के 47 की गोलियां लगने से भले ही शहीद हो गए लेकिन उन्होंने आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान पहुंचाने के अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया। इन आतंकवादियों ने जम्मू में सुंजवां सैन्य स्टेशन में उनके क्वार्टर पर हमला किया था। इस गांव में जब मदन लाल चौधरी की शहादत की खबर पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन, उसके बाद भी कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र के लोगों को अपनी माटी के इस वीर सपूत पर गर्व है जो निहत्थे ही सशस्त्र आतंकवादियों से भिड़ गए और उन्होंने अपने परिवार एवं रिश्तेदारों की जान बचाई। (ANI PICS)
शहीद सूबेदार मदन लाल चौधरी के बेटे अंकुश चौधरी ने सैल्यूट करके अपने पिता को आखिरी विदाई दी।
मदन लाल के बेटे अंकुश के साथ लेफ्टिनेंट जनरल वाईवीके मोहन ने भी सैल्यूट करके शहीद को विदा किया।
शहीद मदन लाल चौधरी का पार्थिव शरीर कठुआ स्थित उनके आवास पर लाया गया।


