ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए जा रही सुषमा स्वराज विमान करीब 15 मिनट तक रहा लापता

मीडीया रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का विमान करीब 14 मिनट तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की पहुंच से बाहर बना रहा. सुषमा ने अपराह्न् 2.08 बजे मॉरीशस में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद विमान ने माले वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के साथ 4.44 बजे संपर्क स्थापित किया, लेकिन विमान मॉरीशस हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद मॉरीशस एटीसी से संपर्क नहीं कर सका.

बयान में कहा गया है कि मॉरीशस द्वारा ‘इनसेरफा’ अलार्म की घोषणा की गई. इस अनिश्चितता का मतलब है कि विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं है. विमान ने 4.58 बजे मॉरीशस एटीसी से संपर्क स्थापित किया और उतर गया.  बयान में कहा गया है कि मॉरीशस एटीसी ने विमान के अंतिम एटीसी संपर्क के बाद 30 मिनट की अवधि बीतने से पहले ही ‘इनसेरफा’ (अनिश्चितता चरण) को सक्रिय कर दिया, जबकि नियम के अनुसार ऐसा करने के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना चाहिए था.

शायद ऐसा इसलिए किया गया, क्योंकि विमान वीआईपी को ले जा रहा था. गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने 5 दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शनिवार को रवाना हुई थीं. इस दौरान वह दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी साथ ही ब्रिक्स एवं आईबीएसए की बैठकों में भी हिस्सा लेंगी. गौरतलब है कि ब्रिक्स एवं आईबीएसए ऐसे दो प्रमुख समूह हैं , जिनमें भारत अहम भूमिका निभा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *