41 साल उम्र में सुष्मिता सेन की इन शोख अदाओं पर फिदा हुए करोड़ों दिल, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 41 साल की हो गई हैं लेकिन उनका ग्लैमर कहीं से कम नहीं हुआ। हाल ही वे एक इवेंट में राजधानी दिल्ली आईं। जहां पर वे किसी ब्रांड को प्रमोट और लॉन्च करने के लिए आई थीं। लिहाजा इस दौरान उन्होंने जिस तरह से अपने ग्लैमरस अंदाज का कहर ढाया वो बाकई काबिले-ए-तारीफ था। हाल ही सुष्मिता सेन ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। देखिए तस्वीरें। अभिमेत्री सुष्मिता सेन गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में थीं। सुष्मिता गयीं तो थीं किसी ब्रैंड प्रमोशन के लिए लेकिन इस मौके को उन्होंने अपने फैंस के लिए ख़ास बना दिया।
दिल्ली के इवेंट में गोरी सुष्मिता सेन ने ब्लैक कलर का गाउन पहना। इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में हाई हील पहने सुष्मिता सेन की एक झलक पर लाखों दिल कायल हो जाएंगे।

सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री बनकर राज किया।



