PHOTOS: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एयरहोस्टेस बेटी की बदली गई ड्यूटी, अब यहां दी गई जिम्मेदारी
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति अब तक इंडियन एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया में एयर होस्टेस के पद पर कार्यरत थीं लेकिन अब नहीं है। हाल ही एयर इंडिया में ग्राउंड ड्यूटी का कार्य भार सौंपा है। आगे की स्लाइड में जानिए आखिर क्या वजह है कि रामनाथ कोविंद की बेटी को एयर होस्टेस की ड्यूटी से हटाकर ग्राउंड ड्यूटी में लगाया गया है।
आपको बता दें कि स्वाति को सुरक्षा कारणों के चलते ग्राउंड ड्यूटी का काम सौंपा गया है। इस बारे में हाल ही एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी।
अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति की बेटी स्वाति एयर इंडिया के बोइंग 787 और बोइंग 777 उड़ानों में कैबिन क्रू की ड्यूटी करती थीं। लिहाजा अब उन्हें एयर इंडिया के मुख्यालय में समन्वय विभाग में तैनात किया गया है। साल 2007 में विलय के बाद से यह विभाग भूतपूर्व इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के कर्मचारियों के एकीकरण का काम कर रहा है।
विमानन कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने कहा , एक राष्ट्रपति की बेटी के तौर पर मुझे नहीं लगता है कि वह उड़ान सेवा में चारों ओर सुरक्षार्किमयों के साथ अपनी ड्यूटी कर सकती हैं। इसके लिए कई यात्रियों की सीटें ब्लॉक करना होता जो संभंव नहीं है।
अपने पेरेंट्स के साथ स्वाति।
राष्ट्रपति बनने पर पिता को बधाई देतीं स्वाति। (FILE PIC)
रामनाथ कोविंद के परिवार के साथ पीएम मोदी।