T20 के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इकलौते खिलाड़ी ने जड़े 19 चौके फिर भी हारी टीम
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की महिलाओं के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सके। केनबरा में खेले गए इस मुकाबले में चौकों की जमकर बरसात हुई और साथ ही टूट गया रिकॉर्ड। जी हां, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने 70 गेंदों में 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रन की धुंआधार पारी खेली। इसी के साथ इस बल्लेबाज ने हमवतन मेग लैनिंग (18 चौके) का भी रिकॉर्ड तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पूरी पारी में 25 चौके लगे मगर टीम को अंत में जो नसीब हुई, वो थी हार।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलीसा हैली (19) के बीच 59 रन की साझेदारी हई। इसके बाद एलेस विलानी (16) और एलिस पैरी (16) ने बेथ मूनी का बखूबी साथ निभाते हुए निर्धारित 20 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर टीम के स्कोर को 178 रन तक पहुंचाया। इस दौरान विपक्षी टीम की ओर से कैथरीन ब्रंट और सोफी एक्लेस्टोन को ही एक-एक सफलता हाथ लगी।