विश्व युद्ध से भारत-पाकिस्तान तनाव तक… करोड़ों जिंदगियों को बचाने वाले सायरन का इतिहास कमाल है

जम्मू में रात के सन्नाटे को केवल दो चीजें चीर रही थीं- पाकिस्तान से बरसते ड्रोन को तबाह करते भारत के हथियार और जमीं पर बजते सायरन. 8 और 9 मई की दरमियानी रात हवाई हमले की चेतावनी देते हुए सायरन की यह आवाज जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में सुनने को मिली. इस सायरन के आवाज के साथ दो चीजें हो रही थीं- पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी गई और लोगों ने अपने अपने घरों में अंधेरा कर लिया. पूरा इलाका ब्लैकआउट में चला
» Read more