इजमिर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी में भारत है फोकस देश
भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) की अगुवाई में 75 सदस्यों का भारतीय प्रतिनिधिमंडल तुर्की में आयोजित 87वीं इजमिर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग ले रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल ने अनेक बी2बी बैठकों में भाग लिया और तुर्की के कारोबारी समुदाय के सदस्यों के साथ अनेक व्यावसायिक गठबंधन किए। भारत इस व्यापार प्रदर्शनी में फोकस देश है और ‘सोर्स इंडिया’ के नाम से इसका स्वयं का अपना अकेला मंडप है। भारतीय मंडप दरअसल अनगिनत उत्पादों वाला मंडप है जिसमें कंपनियां मिट्टी के बर्तन, अनाज और यांत्रिक उपकरण जैसे अनेक उत्पादों को भी
» Read more