मुंबई का पॉश कफ परेड इलाका, 500 करोड़ की हवेली…इस शख्स ने तो रियल एस्टेट मार्केट में खलबली मचा दी

योहान पूनावाला (Yohan Poonawalla) के मुंबई के इस पॉश इलाके में हवेली खरीदने की खबर न्यूज पेपर्स और टीवी चैनल्स की सुर्खियां बना हुआ है. हालांकि अब तक उनके इस हवेली का नाम भी सामने नहीं आ सका है. पुणे के महशूर बिजनेसमैन योहान पूनावाला (Yohan Poonawalla Mumbai Mansion) और उनकी पत्नी मिशेल पूनावाला ने मुंबई में एक लग्जरी मेंशन खरीदा है. इस लग्जरी हवेली की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. इस महंगी संपत्ति के खरीदे जाने की खबर ने रियल एस्टेट मार्केट में खलबली पैदा कर दी
» Read more