अदाणी पोर्ट्स का एक और रिकॉर्ड! फुटबॉल के 4 मैदानों के बराबर विशाल कंटेनर शिप ने मुंद्रा पोर्ट पर डाला लंगर,

मुंद्रा पोर्ट ने इससे पहले जुलाई 2023 में रिकॉर्ड 399 मीटर लंबाई और 16,652 TEUs की क्षमता वाले MV MSC हैम्बर्ग शिप को अकोमोडेट कर के रिकॉर्ड बनाया था. देश की सबसे बड़ी पोर्ट और लॉजिस्टिक कंपनी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये रिकॉर्ड है, अब तक के सबसे बड़े कंटेनर शिप को हैंडल करने का. देश के उत्तर-पश्चिम तट पर स्थित APSEZ के फ्लैगशिप पोर्ट ‘मुंद्रा’ ने अब तक के सबसे बड़े कंटेनर जहाज का स्वागत करके एक और
» Read more