शव को किया बोटी-बोटी, मांस में मिलाया हल्दी और नमक; बांग्लादेशी सांसद की हत्या करने वाला कसाई गिरफ्तार,

बंगाल सीआईडी ने कोलकाता के एक फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हुई हत्या के मामले में एक कसाई जेहाद हवलादार को गिरफ्तार किया है। जेहाद अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और अपनी पहचान छिपाकर मुंबई में रह रहा था। आरोपित जेहाद हवलादार को शुक्रवार को बारासात अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कोलकाता। बंगाल सीआईडी ने पिछले दिनों कोलकाता के एक फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हुई हत्या के
» Read more