किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्रों पर हमले: ‘प्रदर्शनकारी दरवाज़े तोड़कर हमारे हॉस्टल के कमरों में घुस आए’,

किर्गिस्तान के शहर बिश्केक में रह रही पाकिस्तानी छात्रा हसीना नोमान ने 17 मई की रात देखा कि डंडों और लाठियां से लैस प्रदर्शनकारी उनके हॉस्टल की तरफ़ बढ़ रहे हैं. उन प्रदर्शनकारियों ने “कमरे के दरवाज़े का ताला तोड़ा, साथी छात्राओं को बालों से पकड़ कर थप्पड़ मारे.” इस दौरान ख़ुद उनके सिर पर चोट आई. बिश्केक में 17 मई की रात की हिंसक घटनाओं में पाकिस्तानी समेत कई विदेशी छात्र घायल हुए हैं. 13 मई को बिश्केक में स्थानीय लोगों और विदेशी छात्रों के बीच हुए झगड़े के
» Read more