अक्टूबर में होगी देश की पहली पहली खो-खो लीग, 8 टीमें लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली: क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी की तर्ज पर एक और खेल की प्रोफेशनल लीग शुरू होने जा रही है. यह लीग खो-खो की है. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने मंगलवार को यह ऐलान किया. इस लीग का नाम ‘अल्टीमेट खो-खो’ होगा. अन्य लीग की तरह यह लीग भी फ्रेंचाइजी-आधारित होगी. 21 दिन की इस लीग में आठ टीमें 60 मैच खेलेंगी. यह लीग अक्टूबर में होगी. लीग में उतर रही टीमों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. लीग के लिए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने डाबर से
» Read more