मेरा क्या कसूर! मुंबई में चार महीने की बच्ची को क्यों नहीं मिल रही ‘मां’, पढ़ें क्या है पूरी कहानी

मुंबई: मां मुझे 9 महीने पूरे होना का बेसब्री से इंतजार था. जब मैं आपकी कोख में थी तो सोचता थी कि जब मैं आपकी गोद मे आऊंगी तो मुझे आप कितना दुलार करेंगी, कितना प्यार देंगी. मैं रात-रात भर आपको जगाऊंगी और आप गुस्सा होने की जगह मुझे प्यार करेंगी. लेकिन अब मैं अस्पताल के बेड पर पड़े-पड़े आपके आने का इंतजार कर रही हूं. मुझे कोई गोद में लेने से भी डर रहा है. कोई मुझे अपना नहीं बताता है मां. डॉक्टर कहते हैं कि मैं HIV पॉजिटिव
» Read more