संभल के ‘पहलवान’ CO अनुज चौधरी का ट्रांसफर सजा है या फिर तरक्की, जानिए कहानी क्या है

संभल: ‘होली पर बाहर निकलना ही है तो रंग से परहेज न करें. संभल में हमारे पुलिस अधिकारी (सीओ अनुज चौधरी) ने यही बात समझाई. हमारा वह पुलिस अधिकारी पहलवान रहा है. अर्जुन अवॉर्डी रहा है. पूर्व ओलिंपियन है. पहलवान की बात है तो, पहलवान की तरह बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लगता है.’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात ‘होली-जुमे’ बयान पर घिरे संभल के चर्चित पहलवान सीओ अनुज चौधरी के बचाव में कही थी. यूपी पुलिस में कितने ही सीओ आए गए
» Read more