मुंबई में लू जैसा मौसम, IMD का अलर्ट, मायानगरी में मौसम की ये कैसी ‘माया’

मौसम को ये हो क्या गया है. गुलाबी ठंड वाली फरवरी में देश के कई हिस्सों में मानो चिलचिलाती गर्मी आ गई है. दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल समेत अन्य कई हिस्से भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. मुंबई के लोग फरवरी में मई-जून जैसे चढ़ते पारे से परेशान हैं. फरवरी में गर्मी का ये रौद्र रूप देखकर हर कोई टेंशन में है. फरवरी में लू (Mumbai Heat Wave) चलने की बात शायद ही पहले किसी ने सुनी हो, लेकिन मुंबई में पिछले चार दिनों से लू जैसे हालात बने हुए
» Read more