मध्य प्रदेश की 32 बड़ी नदियों में से 27 की ‘गंगोत्री’ खत्म…क्यों सिकुड़ती-सूखती जा रही नर्मदा-शिप्रा भी?

ये कविता लंबी है लेकिन जिस संदर्भ में हम बात करने जा रहे हैं उसके लिए ये सटीक हैं. दरअसल मध्यप्रदेश बड़े जल संकट की ओर बढ़ रहा है. राज्य में करीब 207 नदियां बहती हैं जिसमें 175 नदियां बरसाती हैं और 32 नदियां पहले सालों भर बहा करती थीं. इन्हीं 32 नदियों में से अब 27 नदियों का उद्गम स्थल सूख चुका है. हालात इस कदर खराब हैं कि इन 27 में से सिर्फ 5 नदियों के उद्गम स्थल पर ही पानी बचा है. खुद राज्य में मोहन यादव
» Read more