24 घर, 4 प्लॉट, 4 गाड़ियां, 15 हजार पगार वाला ये 30 करोड़ी क्लर्क गजब है

कर्नाटक के कोप्पल के रहने वाले पूर्व क्लर्क के घर से लोकायुक्त के छापे में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है. आरोपी पूर्व क्लर्क की पहचान कलाकप्पा निदागुंडी के रूप में की गई है. लोकायुक्त ने आरोपी क्लर्क के घर से जो संपत्ति जब्त की है उसमें 24 मकान, 4 प्लॉट, 40 एकड़ कृषि भूमि, 350 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी और चार वाहन शामिल हैं. आपको बता दें कि यह यह छापेमारी लोकायुक्त की शिकायत के बाद की गई और कोप्पल विधायक के. राघवेंद्र हितनाल ने
» Read more