Make in India का दम, भारत बन रहा Apple का नया मैन्युफैक्चरिंग हब, चीन-वियतनाम भेजे जा रहे पार्ट्स

Apple के जो पार्ट्स पहले चीन से आते थे, अब भारत से चीन जा रहे हैं. यह PM मोदी के Make in India इनिशिएटिव की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. Apple ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाते हुए iPhone के अलावा MacBook, AirPods, Watch और अन्य प्रोडक्ट्स के कंपोनेंट्स को चीन और वियतनाम एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया है. यह भारत के लिए सिर्फ एक आर्थिक जीत नहीं, बल्कि एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बनने की दिशा में बड़ा कदम है. भारत ने Apple के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का एक्सपोर्ट शुरू
» Read more