रान्या राव 38 करोड़ के हवाला रैकेट का हिस्सा? NDTV को मामले के अहम दस्तावेज मिले

Ranya Rao Hawala Racket: जांच एजेंसियों ने बताया कि सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव 38 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े हवाला रैकेट का हिस्सा हैं. NDTV ने मामले में तीसरे आरोपी साहिल जैन की रिमांड कॉपी हासिल की है. इस दस्तावेज में चौंकाने वाले विवरण हैं कि कैसे उसने और रान्या राव ने न केवल दुबई से सोने की तस्करी की, बल्कि कथित तौर पर हवाला के जरिए पैसे भी इधर-उधर किए. रान्या राव के अलावा, उनके करीबी सहयोगी तरुण राजू को भी इस सिलसिले
» Read more