सरकार ने बताया भारत में कबसे दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें परियोजना की हर जानकारी

सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि देश में पहली बुटेल ट्रेन कबसे चलने लगेगी. सरकार ने बताया कि इस परियोजना का पूरा काम दिसंबर 2029 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. काम पूरा हो जाने के बाद काम का मूल्यांकन कर परिचालन शुरू करने का फैसला किया जाएगा. सरकार ने बताया कि एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना का 81 फीसदी हिस्सा जापान की एक कंपनी कर रही है. बाकी की हिस्सा रेल मंत्रालय, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारें मिलकर खर्च कर रही हैं.
» Read more