सालार गाजी कौन है? बहराइच से लेकर पूरे यूपी में क्यों हो रहा इस पर विवाद… समझिए पूरा मामला

‘लुटेरे की याद में बिल्कुल मेला नहीं लगेगा. अगर लगा तो आप राष्ट्रद्रोही हैं. अगर इस देश के हैं, तो ऐसी इजाजत नहीं मांगेंगे. आप ही कह रहे हैं कि सोमनाथ को लूटा था, तो ऐसे आदमी की याद में आप कार्यक्रम क्यों कर रहे हैं. बिल्कुल नहीं होगा, बिल्कुल नहीं होगा… फिर भी आपको लगता है कि नेजा मेला लगाना है, तो पहले जाकर एप्लिकेशन दीजिएगा.’ एडिशनल एसपी श्रीश चंद्र के इस बयान के बाद सालार गाजी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. ग़ाज़ी मियां के मेले के आयोजक
» Read more