पाकिस्तान: परफेक्ट मूंछों की वजह से शिक्षक को निकाला, बताई अजीब वजह

क्या आपने कभी सुना है कि किसी को अपनी मूंछों की वजह से नौकरी गंवानी पड़ी हो? जी ऐसा हुआ है। पाकिस्तान में एक शिक्षक को मूंछों की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया। इसपर स्कूल प्रशासन का कहना है कि परफेक्ट मूंछें रखने की वजह से शिक्षक को निकाला गया है। शिक्षक हसीब अली चिस्ती कहते हैं, ‘प्रशासन का कहना है कि मेरी मूंछें छात्रों को ‘लिबरल आइडियाज’ देने का कारण हैं।’ राजधानी इस्लामाबाद के कई स्कलों पढ़ा चुके हैं हसीब ने घटना के बाद फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया है। लेख में उन्होंने पाकिस्तानी शिक्षा प्रणाली में प्रचलित इस तरह की सोच को उजाकर किया है। उन्होंने स्कूल के प्रशासन पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। हसीब लिखते हैं, ‘स्कूल प्रशासन का कहना है कि मेरी मूंछें छात्रों को लिबरन आईडियाज (उदार विचार) देती हैं। मैं जवान हूं और हैंडसम हूं। जिससे स्कूल की छात्राएं और स्टाफ विचलित होगा। नौकरी से निकालने के लिए ये कितना बेहूदा तर्क है।’

हसीब आगे लिखते हैं, ‘प्रशासन छात्रों पर मुझसे बातचीत करने के खिलाफ जुर्माना लगाता है। मैं देखता हूं कि स्कूल अपने ‘रूढ़िवादी दृष्टिकोण’ पर गर्व भी करता है। ये रूढ़िवादी दृष्टिकोण ही है जहां नाटक और डांस को अशिष्ट करार दिया गया है। स्कूल में लड़की का लड़के से बात करने को गलत माना जाता है। ये सब बातें स्कूल की सोच को दर्शाती हैं।’

गौरतलब है कि हसीब वर्तमान में आर्ट और थियेटर का मिश्रित रूप से थियेटर वैली चलाते हैं। थियेटर वैली दोनों दृष्टिकोण पर सक्रिय रूप से कार्य करता है। ये थियेटर सामाजिक बदलाव के लिए चलाया जाता है। इसके साथ ही हसीब ने वंचितों के लिए एक आर्ट स्कूल भी खोला है। ये स्कूल इस्लामाबाद में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *