Video: झारखंड के इस सरकारी स्कूल में पढ़ाया जा रहा- चाचा नेहरू थे चोरों के प्रधानमंत्री
एक वीडियो वायरल हो रही है जो झारखंड के एक स्कूल से आई है. ये वीडियो झारखंड से एक स्कूल का है जहाँ एक शिक्षक बच्चो को पढ़ा रहा है. बच्चों को हिन्दी और अँग्रेज़ी के अक्षरों का अभ्यास कराया जा रहा है.
यहाँ तक तो सबकुछ ठीक है परंतु बीच में शिक्षक ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, वो निंदलीए ही नही बल्कि अपराधिक भी है
शिक्षक ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। कक्षा के बीच उसने बच्चों से कहा कि च से चोर होता है और चाचा नेहरू चोरों के पहले मंत्री थे। शिक्षा के बेहद घटिया स्तर से जुड़ा यह मामला राज्य के खूंटी में पत्थलगढ़ी का है। सरकारी स्कूल में खुले आसमान के नीचे शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हैं। बैठने के लिए बंदोबस्त न होने से बच्चे भी दरी बिछा कर पढ़ने को मजबूर हैं। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी एक न्यूज चैनल ने जारी किया है, जिससे स्कूल के शिक्षक की योग्यता और अंग्रेजी ज्ञान के बारे में बखूबी पता लगता है।
Watch: A School in Jharkhand teaches ‘chacha Nehru was PM of thieves’ pic.twitter.com/dFKFiEOj9m
— Zee News (@ZeeNews) March 8, 2018
क्लिप में शिक्षक कक्षा के दौरान बच्चों को अल्फाबेट रटवा रहा होता है। वह कहता है, “ए से आदिवासी, बी से विदेशी, सी से छोटा नागपुर दस्कारी अधियिनयम, डी से धरती, ई से इमिग्रेन, एफ से फीता और घ से घंटी। हद तो तब हो गई जब उसने अपने इस अनोखे पाठ में पूर्व पीएम नेहरू को भी शामिल किया। उसने आगे कहा, “घ से घंटी, घंटी बजाने वाला ब्राह्मण बुड़बक (पागल) है। च से चोर, चाचा नेहरू चोरों के प्रथम मंत्री थे।”