दिल्ली में घर में घुसे एक किशोर की चोर समझ स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
दिल्ली के मुकुंदपुर में मंगलवार सुबह कथित तौर पर कीमती सामान चुराने के इरादे से एक घर में घुसे किशोर की स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) असलम खान ने बताया कि 16 वर्षीय लड़का कीमती सामान चुराने घर के इरादे से एक घर में घुसा था, लेकिन घर के मालिक ने उसे पकड़ लिया और स्थानीय लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।
Delhi: Man beaten to death in Mukundpur on the suspicion of committing theft, police investigation underway.
— ANI (@ANI) September 4, 2018
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भलस्वा डेयरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन फरार हैं।
लड़के के परिवार ने दावा किया कि वह चोर नहीं था और उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का कारण कुछ और है। जांच के दौरान यह पता चला कि घटना मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे की है, लेकिन पुलिस को सुबह करीब साढ़े छह बजे इसकी जानकारी दी गई।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे, चोरी की घटना के बारे में पीसीआर के पास एक कॉल आई। इस बात की जांच की जा रही है कि तीन घंटे बाद कॉल क्यों की गई।
अधिकारी ने कहा कि किशोर बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था और वह करीब 15 दिन पहले ही यहां आया था। उसकी मां गृहणी है और बिहार में ही रहती है, जबकि पिता नोएडा में मजदूरी करता है।
जुलाई में, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में चोर होने के संदेह में 31 साल के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।