भागलपुर में जुलूस के दौरान हुई झरप के बाद साम्प्रदायिक तनाव: पथराव में दो पुलिसकर्मियों समेत आधा दर्जन लोग घायल
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकाली गई जुलूस पर शरारती तत्वों ने झड़प और पत्थरबाजी कर नाथनगर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सड़क पर खड़ी एक बाइक में आग लगा दी। सूचना पाकर भागलपुर के ज़िलाधीश आदेश तितमारे और एसएसपी मनोज कुमार फौरन पुलिस के साथ मौके पर पहुंच दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर शांति समिति के जरिए समझाकर माहौल काबू में किया। दंगा निरोधक दस्ता समेत पुलिस की टुकड़ी तैनात की गई है।
आईजी व डीआईजी भी मौके का मुआयना करने पहुंचे है। एसएसपी ने हालात को काबू में बताया है। मगर तनावपूर्ण है। सड़क पर दोनों ओर से की गई पत्थरबाजी को नगर निगम सफाई करने में लगा है। उपद्रवियों के पथराव में दो पुलिस कर्मियों समेत आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है। बताते हैं कि जुलूस में कुछ लोग भड़काऊ नारे लगा रहे थे।