अफगानिस्तान में सीरियल धमाकों और हमलों में 23 से ज़्यादा लोगों की मौत

अफगानिस्तान में सीरियल धमाकों और हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। ये जानकारी संबंधित अधिकारियों ने शनिवार (24 फरवरी, 2018) को दी है। अधिकारियों के मुताबिक सबसे बड़े हमले में तालिबानी आतंकवादी बीती रात पश्चिमी फराह प्रांत में सेना के ठिकाने में घुस गए और 18 सैनिकों को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीर ने कहा, ‘बीती रात आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने फराह के बाला बुलुक जिले में आर्मी बेस पर हमला किया। दुर्भाग्य से हमने 18 सैनिकों को खो दिया और दो सैनिक घायल हुए हैं। हमने इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा है।’ तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उप प्रांतीय गवर्नर युनूस रसूली ने कहा कि अधिकारियों ने हमले की जांच के लिए टीम भेजी है। एक अन्य घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल के राजनयिक इलाके में शनिवार सुबह धमाका कर खुद को उड़ा दिया। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि इसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

मौत के आंकड़े में संशोधन करते हुए उन्होंने कहा, ‘सुबह करीब साढ़े आठ बजे, पैदल आए एक आत्मघाती हमलावर की पहचान चेक प्वाइंट पर की गई। उसने अच्छे कपड़े और गले में टाई भी पहन रखी थी। उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया और तीन लोगों को मार गिराया जबकि पांच अन्य घायल हो गए।’ नाम जाहिर ना करने की शर्त पर एक रक्षा सूत्र ने कहा कि यह हमला अफगानी खुफिया एजेंसी नेशनल डायरेक्ट्रेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के पास हुआ। एनडीएस परिसर नाटो मुख्यालय और अमेरिकी दूतावास के पास स्थित है।

एक चश्मदीद ने तोलोन्यूज टीवी को बताया, ‘मैं पास से गुजर रहा था जब मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी। मेरी कार के शीशे टूट गए। मैंने अपने पास सड़क पर कई घायलों को देखा।’अधिकारियों ने कहा कि अशांत दक्षिणी हेलमंड प्रांत में शनिवार हुए दो अन्य हमलों में एक आत्मघाती कारबम हमलावरों ने धमाका कर दो सैनिकों को मार दिया जबकि इसमें एक दर्जन अन्य घायल हो गए।

पहले मामले में आतंकवादियों ने नाद अली जिले में सेना के ठिकाने पर हमले के लिये हमवी गाड़ी का इस्तेमाल किया। प्रांतीय प्रवक्ता उमर जावाक ने कहा कि सतर्क सैनिकों ने इसकी पहचान कर ली और एक रॉकेट के जरिए इसे बर्बाद कर दिया। हालांकि इस हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए। दूसरा आत्मघाती कार बम हमला प्रांतीय राजधानी लश्कर गाह में हुआ जिसमें सात लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *