जम्मू कश्मीर में सेना ने एक आतंकी को एनकाउंटर में कर दिया ढेर, आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए एक एनकाउंटर में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। यह घटना सुबह 5.30 बजे की है। दरअसल सेना को खूफिया सूचना मिली थी कि कुपवाड़ा के जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेरकर सर्च अभियान शुरु कर दिया। सर्च अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की और मौके पर ही आतंकी को ढेर कर दिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने आईएएनएस को बातचीत में बताया है कि यह खूफिया सूचना पर आधारित विशेष ऑपरेशन था, जो कि फिलहाल खत्म हो चुका है।
वहीं एक अन्य मामले में जम्मू कश्मीर के शोपियां के अहगाम इलाके में कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों की एक पेट्रोलिंग टीम पर बम फेंक दिया। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल फरार आतंकियों की तलाश में सेना ने इलाके को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। सेना का सर्च अभियान अभी भी जारी है। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बीते 10 जून को भी सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था।
यह एनकाउंटर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग इलाके में हुआ था, जिसमें मारे गए आतंकियों का संबंध खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के साथ बताया जा रहा है। इस एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी की पहचान दाऊद सोफी के रुप में हुई थी, जो कि इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर का स्थानीय सरगना बताया जा रहा है। यह आतंकी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था और अधिकतर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाता था। एनकाउंटर के दौरान उस घर के मालिक की भी मौत हो गई थी, जिस घर में आतंकी छिपे हुए थे।