खूंखार आतंकी संगठन ISIS से ट्रेनिंग लेकर लौटे तीन संदिग्ध केरल में गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से संदिग्ध रूप से जुड़े तीन व्यक्तियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह तीनों कई साल पहले राज्य छोड़कर चले गए थे। बताया जाता है कि तीनों सीरिया गए थे और वहां उन्होंने आतंकी संगठन से प्रशिक्षण हासिल किया था। कन्नूर के पुलिस उप अधीक्षक सदानंदन ने कहा, ‘‘तीनों, मितिलज, अब्दुल रज्जाक और राशिद 25 से 30 साल की उम्र के हैं और उन्हें इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े होने के संदेह के कारण बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गया।’’
उन्होंने बताया, ‘‘तीनों के फोन काल की जांच की गई और उससे मिली जानकारी और प्रमाणों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।’’ पुलिस ने बताया कि ये तीनों जिले के चक्करक्कल और वलपट्टिनम के रहने वाले हैं और हाल में ही तुर्की से वापस लौटे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कुछ समय पहले रहस्यमयी परिस्थितयों में कम से कम 21 लोगों के लापता होने के मामले की जांच कर रही है। आशंका है कि ये लापता लोग आईएसआईएस समूह में शामिल हो गए थे। इनमें से 17 लोग कासरगोड के रहने वाले हैं और चार लोग पलक्कड के हैं। इसमें तीन महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही आईएसआईएस के लिए काम करने वाली महिला करेन आयशा हामिदन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NBI) ने फिलीपींस से गिरफ्तार किया है। आयशा हामिदन फिलीपींस आतंकवादी नेता मोहम्मद जाफार मैकिड की विधवा है। हामिदन का काम संगठन में नए आतंकियों की भर्ती करना था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फिलीपींस सरकार से हामिदन के बारे में जानकारी और सुबूत जुटाने के लिए मदद मांगी थी। जिसके बाद से फिलीपींस की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NBI) आयशा हामिदन को लेकर काफी अलर्ट हो गई थी। एनआईए को इस बात पर पहली बार शक तब हुआ जब भारत में गिरफ्तार किए गए दो आईएस आतंकियों मोहम्मद सिराजुद्दीन और मोहम्मद नासिर का लिंक हामिदन के साथ जोड़ा गया था।