#FLASH Three jawans killed, including an officer, and one injured in ceasefire violation by Pakistan in Keri (120 Infantry Brigade) Batallion Area, J&K
भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से कायर हरकत की है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के केरी में अंधाधुंध गोलीबारी की है। सीजफायर उल्लंघन की इस घटना में देश एक मेजर समेत चार जवान शहीद हुए हैं, जिनमें इंडियन आर्मी का एक ऑफिसर भी शामिल है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबकि, देश के लिए शहीद होने वाले जवान 120 इंफैंट्री ब्रिगेड के थे। आर्मी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने केरी के बारात गोला सेक्टर में पेट्रोलिंग कर रहे सेना के जवानों को निशाना बनाया।
उधमपुर स्थित सेना के प्रवक्ता ने इस सेना के जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। शहीद जवानों की पहचान कर ली गई है, जिनमें महाराष्ट्र में भंडारा निवासी मेजर मोहरकर प्रफुल्ला (32), पंजाब में अमृतसर के रहने वाले लांस नायक गुरमैल सिंह (34) और हरियाणा के करनाल निवासी सिपाही प्रगाढ़ सिंह (30) के नाम हैं। सीजफायर उल्लंघन के दौरान वे बुरी तरह जख्मी हुए थे, जिसके थोड़ी देर बाद वे देश के लिए न्यौछावर हो गए। जबकि, दो अन्य सैनिकों के घायल होने की खबर आ रही है। बता दें कि शुक्रवार (22 दिसंबर) को भी पाकिस्तान ने नौशहरा के लाम सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। इस नुकसान में भारतीय पक्ष को कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का जोरदार जवाब दिया था।