दिल्ली: अपनी शाहखर्ची के लिए एडल्ट चैट और एडल्ट वेबसाइट जैसे अपराध मे लिप्त हुई तीन सग़ी बहने पुलिस ने हत्थे चढ़ी
अपनी शाहखर्ची की पूरा करने के लिए दिल्ली की तीन बहनों ने ऐसा रास्ता चुना जिसने उन्हें ऐश और आराम की जिंदगी तो दी परंतु अपराध के दलदल मे फसा दिया. इन लड़कियों ने एडल्ट चैटरूम बनाया जिसे काफ़ी सारे एडल्ट वेबसाइट पर साल दिए. साथ ही अपना अडल्ट whatsapp group बनाकर उसमे अपने नंबर डाल दिये, लेकिन तस्वीरों की जगह दूसरी लड़कियों की फोटो अपलोड कर दिये। यहां पर कस्टमर से रोमांटिक चैट के लिए ये लड़कियां 5 सौ रुपये से 5 हजार रुपये तक चार्ज करती थीं। कुछ दिनों तक इनका गोरखधंधा तो ठीक चला। लेकिन एक दिन उस लड़की की नजर उस अपने फोटो पर पड़ गई, जिसका इस्तेमाल इन लड़कियों ने वेबसाइट पर किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी नगर से तीनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक तीन में दो बहनों (32 साल और 28 साल) ने सात साल पहले इस रैकेट को शुरू किया था। जबकि तीसरी बहन (26 साल) ने एक साल पहले इस धंधे में प्रवेश किया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि तीनों लड़कियां ग्रेजुएट हैं और आठ साल से दिल्ली में रहती थीं। पुलिस ने बताया कि तीनों एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता एक किसान हैं, लेकिन वे ऐशो आराम की जिंदगी जीती थीं, तीनों लड़कियां कई बार विदेश भी जा चुकी हैं।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी (उत्तर पश्चिम) असलम खान ने कहा कि तीनों लड़कियां कस्टमर्स से व्हाट्सअप के जरिये बात करती थीं। ग्राहकों से पैसा लेने के लिए उन्हें पेटीएम अथवा ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा जाता था। पुलिस ने कहा कि उनके बैंक अकाउंट में 20 लाख रुपये मिले हैं जो कि 2017 से जमा किये गये हैं। पुलिस इनके बैंक लेन-देन की भी जांच कर रही हैं। अदालत ने तीनों बहनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज करने वाली लड़की ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्त ने उसकी तस्वीर एक वेबसाइट पर देखी थी। लड़की ने कहा कि उसकी तस्वीर उसके सोशल मीडिया अकाउंट से निकाली गई थी, तस्वीर के नीचे आरोपी का मोबाइल नंबर था। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 292/500 (मानहानि) और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इन लड़कियों के पास से 19 सिम कार्ड, 9 महंगे फोन, एक लैपटॉप, पासबुक, चेकबुक और 13 बैंकों के डेबिट कार्ड जब्त किये हैं। तीनों लड़कियां उत्तर प्रदेश के फैजाबाद की रहने वाली है।