tmc नेता मुकुल रॉय हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, BJP शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में
मुकुल रॉय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में: घोष कोलकाता, 23 सितम्बर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने आज कहा कि तृणमूल कांग्रेस के अलग-थलग पड़े नेता मुकुल रॉय उनकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में हैं लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ नहीं कहा कि वह (रॉय) भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। घोष ने कहा ‘‘ वह (रॉय) एक बड़े नेता है। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि वह भाजपा में शामिल होंगे या नहीं। लेकिन वह नयी दिल्ली में हमारे नेताओं के संपर्क में है।’’
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रॉय के कथित रूप से भाजपा नेताओं के साथ नजदीकियां बढ़ाने की निंदा की थी और कहा था कि उन पर करीबी नजर रखी जा रही है। संपर्क किये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा ‘‘मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर सकता हूं। यह तृणमूल कांग्रेस का आंतरिक मामला है।’’ रॉय से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर के नेता और राज्यसभा सदस्य रॉय के इस समय पार्टी के साथ तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं। पार्टी के अपनी कमेटी को पुनर्गठित करने का निर्णय करने के बाद रॉय को हाल में टीएमसी के उपाध्यक्ष पद से हटाया गया था।