TN SSLC Result 2018 Declared at www.dge.tn.gov.in, www.tnresults.nic.in: परिणाम घोषित, यहां देखें

TN SSLC 10th Result 2018, Tamil Nadu Board 10th SSLC Result 2018 Announced at www.tnresults.nic.in, www.dge.tn.gov.in, www.dge1.tn.nic.in: डायरेक्टरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन (DGE) तमिलनाडु ने SSLC यानी 10वीं के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए। नतीजे बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं और अब आप इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 10वीं का ओवर ऑल पास पर्सेंटेज 94.5 प्रतिशत है। 92.5 प्रतिशत लड़के और 96.4 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा के लिए 10,01,140 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में सिर्फ 9,50,397 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे जिनमें लड़कों की संख्या 4,74,340 और लड़कियों की संख्या 4,76,057  थी। परीक्षा में 8,97,945 स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिनमें 4,38,993 लड़के और 4,58,952 लड़कियां हैं।

SSLC results 2018 देखने के लिए आप वेबसाइट www.tnresults.nic.in, www.dge.tn.gov.in, www.dge1.tn.nic.in या www.dge1.tn.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी वेबसाइट पर जाएं और TN SSLC results 2018 के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। डिटेल्स सब्मिट करते ही SSLC results 2018 आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

जानकारी के लिए आपको बता दें इस बार भी टॉपर्स के नाम लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। राज्य शिक्षा विभाग ने यह फैसला स्टूडेंट्स को अधिक अंक प्राप्त करने के दबाव/तनाव से दूर रखने के लिए लिया है। बता दें बोर्ड ने HSC यानी 12वीं के नतीजे 16 मई को जारी किए थे। बोर्ड ने सिर्फ 12वीं के विद्यार्थियों के स्कोर्स जारी किए थे। नतीजों के साथ टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं की गई थी। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 20 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित हुई थी। पिछले साल कुल 9,82,097 विद्यार्थी परीक्षा तमिल नाडु बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। पास प्रतिशत 94.4 फीसदी था। परीक्षा में 94.5 फीसदी लड़के जबकि 89.3 फीसजी लड़कियां सम्मिलित हुई थीं। 5059 स्कूल्स ने 100 फीसदी अंक स्कोर किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *