22 करोड़ रुपये की बोतल! ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब
Tequila Ley .925 – $3,500,000 दुनिया की सबसे मंहगी शराब की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टेकिला ले .95 का। वेबसाइट द रिचेस्ट के मुताबिक, इस शराब के टेस्ट को बेहतर करने के लिए इसकी बोतल में 6,400 हीरे लगे होते हैं। कीतम- 22 करोड़ रुपये से ज्यादा (Photo Source: Dreamstime)
Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne – $2,000,000 मंहगी शराब की लिस्ट में यह नंबर 2 पर है। बेहतर टेस्ट के लिए इस शराब को 100 साल तक स्टोर करके रखा जाता है। इसके अलावा इसकी बोतल को 24 कैरेट गोल्ड औप स्टर्लिंग डायमन्ड में डुबोकर तैयार किया जाता है जिसमें 6,500 हीरे जड़े होते हैं। कीतम- 13 करोड़ रुपये से ज्यादा (Photo Source: Dreamstime)
Diva Vodka – $1,000,000 इस वोडका को ट्रिपल फिल्ट्रिंग प्रोसेस से तैयार किया जाता है जो इसे दुनिया की सबसे मंहगी शराब की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह देता है। ट्रिपल फिल्ट्रिंग पहले बर्फ, फिर नॉर्डिक ब्रिच चारकोल और फिर आखिर में रेत, जिसमें कई बहुमूल्य जेम्स होते हैं उससे फिल्टर किया जाता है। इसके अलावा इस शराब की बोतल में बहुमूल्य क्रिस्टल्स भी मौजूद होते हैं। इनका इस्तेमाल शराब की गार्निशिंग के लिए होता है। कीतम- 6 करोड़ रुपये से ज्यादा (Photo Source: Dreamstime)
Dalmore 62 – $215,000 मंहगी शराब की लिस्ट में डालमोर 62 चौथे नंबर पर है। वेबसाइट द रिचेस्ट के मुताबिक डालमोर 62 दुनिया की सबसे मंहगी व्हिस्की है। कीतम- लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये (Photo Source: Dreamstime)
Armand de Brignac Midas – $215,000 ये शैम्पेन अपनी दो खूबियों के कारण दुनिया की सबसे मंहगी शराब की लिस्ट में शुमार की जाती है। एक इसका रेयर होना और दूसरी ये 30 लीटर की बोतल में आती है। द रिचेस्ट के मुताबिक मंहगी शराब की लिस्ट में यह पांचवे नंबर पर है। कीतम- लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये (Photo Source: Dreamstime)
Penfolds Ampoule – $170,000 मंहगी शराब की लिस्ट में यह नंबर 6 पर है। द रिचेस्ट की खबर के मुताबिक इसकी सिर्फ 12 बोतलें ही बनी हैं। यह शराब लकड़ी के एक खूबसूरत केस में आती है जो इसे और भी एक्सपेंसिव बनाती है। कीतम- लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये (Photo Source: Dreamstime)
Château d’Yquem – $130,000 इस वाइन को फ्रांस के Bordeaux इलाके में तैयार किया जाता है, जो लगभग पिछले 300 सालों से इसे बनाने का काम कर रहा है। 1711 में यहां पर एक वाइनयार्ड स्थापित किया गया था, जहां पर इसे तैयार किया जाता है। कीतम- 84 लाख रुपये से ज्यादा (Photo Source: Dreamstime)
Legacy by Angostura – $25,000 यह रम राजनीतिक कारणों से भी मंहगी शराब की लिस्ट में शुमार की जाती है। द रिचेस्ट के मुताबिक, इसे Trinidad और Tobago की स्वतंत्रता की 50वीं सालगिराह के खास मौके के लिए तैयार किया गया था। बेहतर टेस्ट के लिए इसे 17 साल तक स्टोर करके रखा जाता है। यह एक स्पेशल केस(बॉक्स) में आती है। कीतम- 16 लाख रुपये (Photo Source: Dreamstime)
Vieille Bon Secours Ale – $1200 दुनिया की सबसे मंहगी शराब की लिस्ट में सबसे आखिर में नाम आता है विले बॉन का। 1995 से यह शराब बन रही है। शराब को बेहतर बनाने के लिए उसे 10 साल तक एज(स्टोर) किया जाता है। कीतम- 78 हजार रुपये से ज्यादा (Photo Source: Dreamstime)