पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद पहला रेल हादसा, यूपी में बेपटरी हुई शक्तिपुंज एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस की 7 बोगियां ओबरा के नजदीक पटरी से उतर गईं। ये ट्रेन हावड़ा से जबलपुर की ओर जा रही थी। रेलवे ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। हादसे में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन ट्रेन दुर्घटना की वजह से इस रुट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पटरी कई भागों में टूटी हुई है। खबरों के मुताबिक ये हादसा सुबह 6.30 बजे हुआ है। गनीमत ये थी उस वक्त ट्रेन की रफ्तार कम थी इस वजह से ट्रेन के डिब्बे सिर्फ पटरी से उतर गये। अगर ट्रेन की रफ्तार ज्यादा होती तो अंजाम भयानक हो सकता था। रेल मंत्रालय के अधिकारी अब घटनास्थल पर पहुंचने लगे हैं। शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात बोगियों के पैसेंजर्स को बाकी कोच में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद ये पहला रेल हादसा है।
रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि ओबरा के नजदीक सुबह लगभग 6.25 बजे ये हादसा हुआ है। अनिल सक्सेना ने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और रेल मंत्री को पूरी जानकारी दे दी गई है। बता दें कि इससे पहले यूपी के खतौली में भी ट्रेन हादसा हुआ था यहां कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 20 लोगों की जान गई थी। इसके बाद यूपी के ही मुजफ्फरनगर में कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई थी। इससे ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 74 यात्री घायल हो गए थे।