Tral Encounter Video: हाथ में हथियार, लेकिन हालत खराब… कश्मीर में आतंकी के एनकाउंटर का ड्रोन वीडियो देखिए

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में हुई. सुरक्षाबलों को वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी. तलाशी अभियान के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू की. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस मुठभेड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कहां छिपे हुए थे आंतकी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक आतंकवादी को कंक्रीट के खंभे के पीछे छिपे हुए देखा जा सकता है. उसके हाथ में असॉल्ट राइफल है. वहीं दूसरे वीडियो, जिसे दूर से फिल्माया गया है, उसमें आतंकवादियों को टूटे हुए शेड के अंदर छिपे हुए देखा जा सकता है.ये तीनों आतंकवादी एक घर में शरण लिए हुए थे.

अवंतीपुरा में हुई यह मुठभेड़ पिछले 48 घंटे में हुई तीसरी मुठभेड़ है. इससे पहले 13 मई को शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में तीन और आतंकवादी मारे गए थे.  यह मुठभेड़ कुलगाम में हुई थी.बाद में यह शोपियां में होने लगी थी. इसमें एक चौथे आतंकवादी के होने की भी सूचना थी, लेकिन उसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.

पहलगाम में आतंकवादी हमला

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कायरानापूर्ण हमला कर 25 पर्यटकों और एक ट्टू वाले की हत्या कर दी थी. इसके बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.पहलगाम हमले की जिम्मेदारी दी रेजिसटेंस फ्रंट (टीआरएफ) नाम के एक संगठन ने ली थी. ये संगठन पाकिस्तान से चलने वाले लश्कर-ए-तैयबा नाम के आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है. सुरक्षा बलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल चार-पांच आतंकियों की पहचान की है. इन आतंकियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है.