TS EAMCET 2018 Counselling Dates: जल्द शुरू होगा काउंसलिंग प्रॉसेस, यहां जानें पूरा ब्यौरा
TS EAMCET Counselling Dates 2018, Schedule, Verification Centres, Manabadi TS EAMCET Results 2018: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET) के नतीजे 19 मई को घोषित किए गए थे। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अब विभिन्न कोर्सेज में अब दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 25 मई को शुरू होगी। इंजीनियरिंग क्लासिस 16 जुलाई से शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेक्निकल एजुकेशन कमिश्नर नवीन मित्तल ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कहा था कि ऑनलाइन बेसिक इन्फॉर्मेशन फाइलिंग और पेमेंट ऑफ प्रॉसेसिंग फीस 25 मई से 2 जून तक चलेगी। सर्टिफिकेट्स का वेरिफिकेशन 28 मई से 3 जून के बीच होगा। उम्मीदवार वेब ऑप्शन्स का चुनाव 28 मई से 5 जून 2018 के बीच कर सकते हैं। इसके बाद सीट्स की प्रोविजनल एलॉटमेंट 8 जून से शुरू होगी।
TS EAMCET परीक्षा का आयोजन जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU), TSCHE की तरफ से कराती है। परीक्षा के लिए 2,20,990 छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से सिर्फ 2,03,168 छात्र ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा नतीजे 19 मई को घोषित किए गए थे। इंजीनियरिंग स्ट्रीम में 78.24 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं मेडिकल स्ट्रीम के 90.72 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। आपको बता दें TS EAMCET रैंकिंग EAMCET के 75 फीसदी मार्क्स और बोर्ड रिजल्ट्स के 25 फीसदी मार्क्स के आधार पर तय की जाती है।
TS EAMCET परीक्षा विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित होती हैं। परीक्षा क्वालिफाई करने वाले BE, BTech/BTech (Bio-Tech)/BTech (डेयरी टेक्नोलॉजी)/BTech (Ag. engineering)/BPharmacy/BTech (फूड टेक्नोलॉजी (FT))/BSc (Hons) एग्रीकल्चर/BSc (Hons) होर्टिकल्चर/BSc (forestry)/BVSc और AH/BFSc और Pharm-D कोर्सेज में दाखिला ले सकेंगे। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार eamcet.tsche.ac.in पर अपने स्कोर्स देख सकते हैं। परीक्षा 2 से 7 मई के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए उम्मीदवार को अधिकतम अंकों का न्यूनतम 25 फीसदी अंक स्कोर करना अनिवार्य है।