हिज्बुल आतंकियों के लिए ड्यूटी कर रहे थे कश्मीरी पुलिसवाले! रैकेट का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर में स्थानीय पुलिस वाले आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के लिए ड्यूटी कर रहे थे। सोमवार को उनके इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। दो कॉन्सटेबलों को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को बारूद पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आंतकी संगठन के लिए पुलिस के ड्यूटी करने से जुड़ा यह मामला सोमवार को प्रकाश में आया। पुलिस ने तब यहां शोपियां में बारूद की सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस दौरान दो कॉन्सटेबलों को गिरफ्तार किया, जो कि उस रैकेट का हिस्सा थे। वे हिज्बुल आतंकियों को बारूद पुहंचाने जा रहे थे।
दोनों आरोपी कॉन्सटेबलों के पास से एके-47 के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है कि वे कब से आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे थे और कितना बारूद उन तक पहुंचा चुके थे।