पटरी से उतरी वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस, 3 की मौत और 9 लोग घायल, मुआवजे का एेलान

चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन पर आज तड़के गोवा से पटना जाने वाली वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य यात्री घायल हो गए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मरने वालों के परिजनों को 5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये, और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का एेलान किया है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने घटनास्थल से फोन पर बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस आज तड़के करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और 9 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिले के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी यात्री डिब्बों में नहीं फंसा है। रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचने लगे हैं। इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा था कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये हैं।

ये हैं हेल्पलाइन नंबर्स: हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। यह नंबर हैं इलाहाबाद..0532.1072, 0532.2408149, 2408128 । मिर्जापुर..05442..1072, 05442.220095,220096 । चुनार..05443..1072, 05443.222487, 222137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *