J&K: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। यहां सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकी वसीम शाह और हाफिज निसार को मार गिराया है। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। गौरतलब है कि इस साल मुठभेड़ में अबतक 171 आतंकी मारे जा चुके हैं। दूसरी तरफ खुफिया सूत्रों ने दिवाली पर दहशत फैलाने की पाकिस्तान की नापाक योजना का खुलासा किया है। टाइम्स नाऊ के अनुसार इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्रों ने सूचना दी है कि जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में गुलमर्ग के रास्ते आतंकी जाकिर मूसा समेत 12 पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की है। इनकी योजना सेना के कैम्प को निशाना बनाने और कश्मीर में दहशत फैलाने की है। इन आतंकियों ने दो दिन पहले ही एलओसी के पास मीटिंग की है और भारत में हमले की प्लानिंग पर चर्चा की है।
जाकिर मूसा जम्मू-कश्मीर में अलकायदा यूनिट का प्रमुख है। उसने अलकायदा से जुड़े अंसार जज्बात-उल-हिन्द नाम के आतंकी संगठन के चार अन्य लोगों के साथ बडगाम जिले के खानसा इलाके के पथरी क्षेत्र में बैठक की है। इस दौरान मूसा ने आतंकियों को मोबाइल के सिम कार्ड बदलने की सलाह दी। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जाकिर मूसा ने जुलाई 2016 में उसकी जगह ली थी। इसके बाद उसने हिज्बुल मुजाहिद्दीन को छोड़कर अपना अलग आतंकी संगठन बनाया ताकि कश्मीर में खलीफा का गठन किया जा सके। अलकायदा ने जाकिर मूसा को अपना पहला कमांडर नियुक्त किया था। इस साल अगस्त में वो पत्थरबाजों की आड़ लेकर सुरक्षा बलों से बचकर भाग निकला था। अब फिर से वो भारत में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगा हुआ है।