चीन : समुद्र तट के पास 2 जहाजों में टक्कर, 32 लापता
चीन के पूर्वी समुद्र तट के पास पानी में दो जहाजों के टकराने से उस पर मौजूद 32 कर्मचारी लापता हो गए। परिवहन मंत्रालय के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यांग्त्जी नदी के मुहाने के 160 समुद्री मील पूर्व में पनामा के तेल टैंकर और हांगकांग के एक मालवाहक जहाज के बीच शनिवार की रात को टक्कर हुई। लापता हुए सभी 32 कर्मचारी तेल टैंकर के थे। इन कर्मचारियों में दो बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि मालवाहक जहाज पर मौजूद सभी 21 नागरिकों को बचा लिया गया है। सभी 21 नागरिक चीन के हैं। चीनी अधिकारियों ने खोज और बचाव कार्यों के लिए आठ जहाजों को भेजा हैं।