UMANG App: मोदी ने लॉन्च किया उमंग ऐप, गैस बुकिंग, टैक्स भरने समेत 100 से ज्यादा सर्विस कर सकेंगे यूज
Umang App Government: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UMANG मोबाइल ऐप को लॉन्च कर दिया है। इस एक ही ऐप में अलग-अलग सरकारी विभागों की 100 से ज्यादा सर्विस मिलेंगी। इस ऐप को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने मिलकर बनाया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए है। इस ऐप पर केंद्र, राज्य, स्थानीय निकाय और विभिन्न सरकारी एजेंसियों की सेवाएं मिलेंगी। इस ऐप को दिल्ली में पांचवें ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन साइबरस्पेस (जीसीसीएस) में पेश किया गया।
उमंग ऐप में डिजिटल इंडिया की सेवाएं शामिल हैं। इनमें आधार, डिजिलॉकर और पेगॉव शामिल हैं। इसके अलावा इस ऐप में वो सभी बड़ी सरकारी सेवाएं एक जगह मिल जाएंगी जो अभी ऐप, वेब, एसएमएस और आईवीआर के जरिए मिलती हैं। ई-गवर्नेंस की बात करें तो उमंग ऐप को टैक्स भरने, एलपीजी सिलेंडर बुक करने और पीएफ अकाउंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा सीबीएसई रिजल्ट को भी ऐप के जरिए देखा जा सकता है। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करती है। इसमें पेमेंट आधारित ट्रांजैक्शन एक्सेस भी है।