UP गोरखपुर उपचुनाव परिणाम 2018: क्या बसपा-आरएलडी के समर्थन से सपा को होगा फायदा, फैसला 14 को
UP Gorakhpur Bypoll Election 2018: बुधवार (14 मार्च) को उत्तर प्रदेश की गोररखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे। मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। रविवार (11 मार्च) को हुए मतदान में गोरखपुर लोकसभा सीट पर 43 फीसदी मतदान हुए थे। नतीजों से इस सीट पर खड़े सभी 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। साल 2017 में इस सीट से योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। योगी यहां 5 साल तक सांसद रहे हैं। इस बार बीजेपी की ओर से गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए उपेंद्र शुक्ला चुनावी मैदान में है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर से प्रवीण निषाद को उम्मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) ने सपा उम्मीदवार को समर्थन दिया है। कांग्रेस की ओर से सुरहिता चटर्जी करीम चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है।
बता दें कि इस बार गोरखपुर लोकसभा सीट पर 43 प्रतिशत मत पड़े थे, जिनकी संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम रही। 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 54.64 फीसदी वोट पड़े थे। जहां बीजेपी दोबारा सीट पर परचम लहराने की उम्मीद में है वहीं बसपा और आरएलडी के समर्थन से सपा उम्मीदवार के जीतने के कयास लगाए जा रहा हैं। सपा और बसपा ने जीत के लिए 23 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर हाथ मिलाया और बसपा ने इस बार इपनी पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतारा है।