UP नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2017: गाजियाबाद पर बीजेपी का कब्जा, आशा शर्मा होंगी मेयर
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने महापौर की सीट पर कब्जा जमा लिया है। यहां से बीजेपी की महापौर उम्मीदवार आशा शर्मा ने जीत हासिल कर ली है। राज्य विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से मिली जीत के बाद अब बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में भी शानदार सफलता प्राप्त की है। महापौर की 16 में से 14 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वहीं बसपा ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। नगर निकाय के महापौर पद के इन चुनाव में बीते वर्ष सत्ता में रही समाजवादी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस को बीजेपी ने करारी शिकस्त दी है।
सूबे में मिली सफलता पर बीजेपी प्रवक्ता व यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि यह ‘2019 के लोकसभा चुनावों के लिए अच्छा संकेत है।’ वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘जनता का समर्थन हमें मिला है, जिसका स्पष्ट संकेत इन चुनावों से मिल रहा है।’