बॉर्डर फिल्म का गाना सुनकर रोने लगे योगी आदित्यनाथ, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वैसे तो कड़े निर्देश देने के लिए और कड़े फैसले लेने के लिए जाना जाता है, लेकिन कठोर फैसले लेने वाले सीएम योगी की भी आंखों में उस वक्त आंसू छलक आए जब शहीदों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बॉर्डर फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, चिट्ठी आती है…’ बजाया गया। सीएम योगी के कानों पर जैसे ही इस भावुक गीत के बोल पड़े उनकी आंखों में आंसू आ गए। दरअसल मंगलवाल को गोरखनाथ मंदिर में दिवाली के शुभ अवसर पर शहीदों की याद में ‘एक दिया शहीदों के नाम’ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। UttarPradesh.org के मुताबिक कार्यक्रम में शहीदों को याद करते वक्त ‘संदेशे आते हैं…’ गाना भी बजाया गया, जिसे सुनकर आदित्यनाथ रो पड़े। योगी आदित्यनाथ का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं, कि घर कब आओगे ?’ गाने पर रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम में मौजूद थे।कार्यक्रम का नाम ‘एक दिया शहीदों के नाम’ था।जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे..!!Video creditUttarPradesh.Org

Posted by Rohit Sardana Fans Club on Thursday, October 19, 2017

‘एक दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम योगी ने करते हुए कहा था कि ये प्रोग्राम उन देश भक्तों के लिए है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी और उन सैनिकों के लिए भी है जो पूरी रात जागकर देश की रक्षा करते हैं। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने शहीदों को याद करते हुए गीत गाए और मंदिर के भीम सरोवर के चारो ओर 11 हजार दिए भी जलाए गए थे, जिससे भीम सरोवर जगमगा उठा था।

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर का कार्यक्रम अंटेंड करने के बाद सीएम योगी दिवाली के मौके पर अयोध्या भी गए थे। उन्होंने वहां राम जन्मभूमि भी किए और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला था. सीएम योगी ने कहा था कि राम में उनकी व्यक्तिगत आस्था है, ऐसे में विपक्ष के पास दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने कहा था कि एक सीएम होने के नाते ये उनका फर्ज है कि वह राज्य के सभी स्थानों के विकास पर ध्यान दें और इसके लिए वह प्रतिबद्ध भी हैं। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के श्रद्धालु राम जन्मभूमि के दर्शन करने आते हैं, ऐसे में ये उनका फर्ज है कि वह वहां सुरक्षा और सफाई का ध्यान रखें और यही सब देखने वह राम जन्मभूमि गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *