यूपी MLC चुनाव: BJP ने उस पूर्व विधायक का टिकट काट दिया जिसे खींचकर मंदिर के अंदर ले गए थे पीएम नरेंद्र मोदी
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और बिहार में विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। यूपी में इस बार पार्टी ने कुल चार दलबदलुओं को मौका दिया है, जबकि सूची में योगी आदित्यनाथ सरकार के दो मंत्री शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 13 सदस्यों का चुनाव होना है। बीजेपी ने फिलहाल दस प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। बताया जाता हैकि एक सीट बीजेपी ने सहयोगी दल अपना दल के लिए छोड़ी है। बीजेपी ने सपा छोड़कर पार्टी में आने वाले बुक्कल नवाब, डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, यशवंत सिंह और बसपा छोड़ने वाले जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। जबकि योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह और मोहसिन रजा को भी टिकट मिला है। इसी तरह संगठन से अशोक कटारिया, अशोक धवन, विजय बहादुर पाठक और विद्यासागर सोनकर को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी से भीमराव आंबेडकर चुनाव मैदान में हैं।
BJP releases list of candidates for upcoming Legislative Council(MLC) elections in Uttar Pradesh and Bihar pic.twitter.com/SnU41wrxvp
— ANI (@ANI) April 15, 2018
वाराणसी के अशोक धवन को पीएम नरेन्द्र मोदी के लिए चुनाव में काम करने का ईनाम मिला है। वाराणसी से ही 7 बार के विधायक रहे श्यामदेव राय चौधरी को टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा “अमित शाह ने मुझसे वादा किया था। ये काशी का अपमान है।” पिछले विधानसभा चुनाव में चौधरी का टिकट कट गया था। बता दें कि श्यामदेव राय चौधरी वही नेता हैं, जिसे पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मनाने की कोशिश की थी। तब वाराणसी में पीएम मोदी उन्हें जबरदस्ती खींचकर मंदिर में ले गए थे।