UP Police Bharti 2024: क्या 29 और 30 जून को होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा? बोर्ड ने बताया वायरल नोटिस का सच,
नई दिल्ली (UP Police Bharti 2024). यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कब होगी? उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों के मन में फिलहाल यही सवाल है. उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड के नाम से एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 29 व 30 जून को होगी (UP Police Exam Date 2024). लेकिन यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसे फर्जी बताया है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह इस वायरल फेक नोटिस के बहकावे में बिल्कुल भी न आएं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 60244 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. इन भर्तियों के लिए करीब 50 लाख युवाओं ने आवेदन किया था. 18 फरवरी को यूपी पुलिस की परीक्षा हुई थी, जिसका पेपर लीक हो गया था (UP Police Paper Leak). इसके बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था. तब से ही अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की कोई नई तारीख नहीं बताई है.
UP Police News: फर्जी अफवाहों पर न करें यकीन
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को खास सलाह दी है. बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट @upprpb पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस फर्जी है. अभ्यर्थियों को इस तरह की फेक न्यूज पर भरोसा नहीं करना चाहिए. साथ ही बोर्ड ने कहा है कि यूपी पुलिस भर्ती 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें. फर्जी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.पीटीआई.