UP Police Constable Recruitment 2018: 41500 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती परीक्षा निरस्त, दोबारा होगी परीक्षा
UP Police Constable Exam 2018 Cancelled, UPPBPB Police Constable Exam Date 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी PAC के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के लिए बुरी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 18 और 19 जून को दूसरी पाली में हुई ऑफलाइन भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक 18 और 19 जून 2018 को प्रतिदिन दो-दो पालियों में ऑफलाइन परीक्षा हुई थी। इस ऑफलाइन परीक्षा के संबंध में दूसरी पाली के प्रश्न पत्रों को पहली पाली में कुछ परीक्षा केंद्रों पर बांटने की बात सामने आई है। इसकी वजह से परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं और शुचिता बनाए रखने के लिए 18 और 19 जून 2018 को सभी परीक्षा केंद्रों पर दूसरी पाली में संपन्न हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक दोबारा परीक्षा जल्द कराई जाएगी।
दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त हो चुकी है और उम्मीदवारों को दोबारा इसकी तैयारी करनी होगी। दोबारा परीक्षा आयोजन को लेकर जल्द ही नया नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़े पैमाने पर आरक्षी नागरिक पुलिस (RCP) और प्रादेशिक आर्म्ड कॉन्सटेबुलरी (PAC) में सीधी भर्ती का नोटिफिकेशना जारी किया था। नोटिफिकेशन जनवरी महीने में जारी किया गया था। सीधी भर्ती की अधिसूचना उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने जारी की थी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22.01.2018 से 22.02.2018 तक चली थी। RAC में 23,520 पदों और PAC में 18000 पदों पर भर्ती होनी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा,मेडिकल और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होती है।