UP Police SI Admit Card 2017: प्रवेश पत्र जारी, यहां से डाउनलोड करें और जानें महत्वपूर्ण निर्देश
UPPRPB, UP Police SI Admit Card 2017: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (पुरुष/महिला) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2016 की परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट www.uppbpb.gov.in से उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं। परीक्षा आगामी 12 दिसंबर को होगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ट (CBT) होगी। इसमें वैकल्पिक सवाल(ऑब्जेक्टिव टाइप) पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 2 घंटे की होगी। बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी करने के साथ-साथ वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का लिंक भी दिया गया है। यहां पर उम्मीदवार परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं जिससे असली परीक्षा को समझने में उन्हें काफी मदद मिलेगी। मॉक टेस्ट का यह लिंक वेबसाइट पर 22 दिसंबर तक ही उपलब्ध रहेगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले सभी उम्मीदवार वेबसाइट पर मौजूद महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लें। प्रवेश पत्र आप नीचे बताए गए निर्देशों को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं।
Step 2: ‘सब-इंस्पेक्टर (पुरुष/महिला) एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2016 की परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र’ के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: नए वेबपेज पर ‘Information & Instructions’ टैब में से एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
Step 4: एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्शा कोड डालकर सब्मिट पर क्लिक करें
Step 5: प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें
‘Information & Instructions’ टैब में ही मॉक टेस्ट लिकं उपलब्ध है जिस पर क्लिक कर आप प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी ‘असिस्टेंस’ में दिए गए हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं। वेबसाइट पर अभी सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक उपलब्ध है। जानकारी के लिए आपको बता दें बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर, परीक्षार्थियों के लिए कई जरूरी नर्देश दिए हैं। परीक्षा शुरू होने के तय समय से 90 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को रिपोर्ट करना होगा और बायोमेट्रिक डीटेल्स दर्ज करवानी होगी।
उम्मीदवारों के लिए सही समय पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र के मेन गेट परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले ही बंद कर दिए जाएंगे जिसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ अपना फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। ध्यान रहे सभी आईडी प्रूफ ओरिजनल होने चाहिए। e-Aadhar कार्ज मान्य नहीं होगा। इसी तरह से वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट की असली कॉपी होना अनिवार्य है। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश आप इस लिंक- https://www.upprpbonline.org/pdfs/Instruction.pdf पर क्लिक कर जान सकते हैं।