UPPSC इन 2291 पदों पर करेगा भर्ती, पढ़ें पूरी खबर और जल्दी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विसेज कमीशन (UPPSC) ने बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू कर दी है। दो हजार से ज्यादा लेक्चरर, डेंटल सर्जन और कई अन्य पदों पर भर्ती होनी हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी 2018 है। कुल 2291 पदों पर भर्ती होनी है। लेक्चरर के इंजीनियरिंग ब्रांच में कुल 1036 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15600-39100 रुपये का पे-स्केल और 5400 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। डेंटल सर्जन के 595 पदों पर भर्ती होगी। इस पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 56100-177500 रुपये का पे-स्केल मिलेगा। चलिए अब जानते इस पद पर आवेदन करने के लिए किन शैक्षणिक योग्यताओं का होना अनिवार्य है।

लेक्चरर के लिए इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या A.M.I.E. (भारत) में 55 फीसदी मार्क्स के साथ डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं डेंटल सर्जन के लिए B.D.S डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। 21 से 40 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं SC/ST/OBC उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 5 साल की रियायत मिलेगी लेकिन यह सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए होगी। आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 105 रुपये; OBC उम्मीदवारों को 105 रुपये; SC/ST उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 25 रुपये की एप्लीकेशन फीस भर्नी होगी।

आवेदन शुल्क आप नेट बैंकिंग या कार्ड पेमेंट के जरिए भर सकते हैं। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन www.uppsc.up.nic.in पर 30 जनवरी 2018 से पहले कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस अधिसूचना को पढ़ सकते हैं: https://uppsc.up.nic.in/View_Enclosure.aspx?ID=529&flag=E&FID=478 या फिर सीधे आवेदन वेबसाइट पर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *