UPSC ने जारी की NDA/NA परीक्षा की मेरिट लिस्ट, यहां चेक करें अपने मार्क्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डीफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी (NDA/NA) परीक्षा (I) की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थी अब अपने मार्क्स वेबसाइट पर देख सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले बीते सप्ताह परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। NDA/NA परीक्षा (I) की मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी की गई। कुल 371 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिनकी मेरिट लिस्ट अब वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा और एसएसबी परीक्षा के कुल अंकों की जानकारी मेरिट लिस्ट में दी गई है। उम्मीदवार मेरिट लिस्ट वेबसाइट www.upsc.gov.in से चेक कर सकते हैं। बता दें इस साल के टॉपर शिवांश जोशी हैं। शिवांश ने लिखित परीक्षा में 563 और एसएसबी में 463 मार्क्स हासिल किए हैं, जो उसे कुल 1026 मार्क्स दिलाता है। शिवांश ने कुल 1800 मार्क्स (एसएसबी और लिखित परीक्षा) में 1026 मार्क्स हासिल किए हैं। दोनों परीक्षाएं 900-900 अंकों की थी। बहरहाल, उम्मीदवार कैसे अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ही ‘व्हाट्स न्यू’ टैब में नेशनल डीफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी (NDA/NA) परीक्षा (I) के मार्क्स लिंक पर क्लिक करें
Step 3: नए वेब पेज पर दिख रहे लिंक पर दोबारा क्लिक करें
Step 4: एक पीडीएफ फाइल खुलेगी
Step 5: फाइल में चयनित उम्मीदवारों के नाम की मेरिट लिस्ट है
Step 6: अपना नाम और रोल नंबर चेक कर अपने मार्क्स चेक करें
Step 7: जरूरत हो तो रिजल्ट का प्रिंटआउट निकलवा लें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *